फतहनगर । बिजली विभाग के अधिकारियों की बेपरवाही के चलते वार्ड 22 एवं 15 में स्थित नाकोड़ा नगर के लोग खासे परेशान हैं।
नाकोड़ा नगर के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी कानों में तेल डालकर बैठे हैं जिसके चलते यहां की बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है । इस क्षेत्र में न्यून वोल्टेज की समस्या के चलते घरों में छोटे-मोटे बिजली के उपकरण भी नहीं चलते इतना ही नहीं पानी के लिए बोरवेल की ट्यूबवेल तक नहीं उठती । न्यून वोल्टेज के कारण लोग पीने के पानी के लिए तरस गए हैं । इस क्षेत्र के लोगों ने कई बार 181 पर शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के लोग इसका निराकरण बता कर इति कर लेते हैं जबकि समस्या का समाधान नहीं होता । आज सुबह से ही वोल्टेज न्यून चल रहे हैं जिसके कारण लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं । बताया गया कि नगर पालिका चुनाव से पूर्व बिजली विभाग ने विश्राम स्थल के समीप ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया था लेकिन इसके बाद से आगे कोई प्रगति नहीं हुई तथा अब भी समस्या जस की तस बनी हुई है । नाकोड़ा नगर के लोगों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा ।