फतहनगर। श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल, फतहनगर द्वारा आज स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य 11 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंडल सचिव हिमांशु छाबड़ा के अनुसार अध्यक्ष श्रेयांस पोखरना के नेतृत्व में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया जिसमें अखिलेश बाबेल, अंशुल पोखरना,रोहित भंडारी,शैलेश धर्मावत, धर्मेश सांखला,कुलदीप विसलोत, अर्पित लोढा, प्रशांत डांगी, यश जैन,रौनक गडोलिया आदि नवयुवक मंडल सदस्य मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड