नई दिल्ली, 13 दिसम्बर 2021ः चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अतारांकित प्रश्न के माध्यम से केंद्रीय पर्यटन मंत्री से राजस्थान में पर्यटन के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि और किए गए कार्यों के संबंध में प्रश्न किया।
इसके जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सदन को वर्णित किया कि पर्यटन मंत्रालय “स्वदेश दर्शन”, “तीर्थयात्रा जीर्णोद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) पर राष्ट्रीय मिशन” और “पर्यटन अवसंरचना के विकास हेतु केंद्रीय एजेंसियों को सहायता” योजनाओं के तहत राजस्थान सहित देश में पर्यटन अवसंरचना विकास के लिए राज्य सरकारों/संघ शासित क्षेत्र प्रशासन/केंद्रीय एजेंसियों को उनके परामर्श से वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
इन योजनाओ के तहत विगत वर्षो के दौरान राजस्थान में डेजर्ट परिपथ के तहत सांभर लेक टाउन और अन्य स्थलों के विकास के लिए 50.01 करोड़ रुपये, कृष्णा परिपथ के तहत गोविंद देव जी मंदिर (जयपुर), खाटूश्याम जी (सीकर) और नाथद्वारा (राजसमंद) के एकीकृत विकास के लिए 75.80 करोड़ रुपये, आध्यात्मिक परिपथ के तहत चूरू में सालासर बालाजी, जयपुर में श्री समोदे बालाजी, घाटके बालाजी, अलवर में पांडुपोल हनुमानजी, भरतहारी, विराटनगर में बीजक, जैनसिया, अंबिका मंदिर, भरतपुर में कमान क्षेत्र और धौलपुर में मुचकुंड, श्रीसावंलियाजी मन्दिर चित्तौड़गढ़ के विकास के लिए 93.90 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
साथ ही, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि विरासत परिपथ के तहत राजसमंद में कुंभलगढ़ किला, जयपुर में नाहरगढ़ किला, अलवर में बालाकिला, सवाईमाधोपुर में रणथंभौर किला और खंडर किला, झालावाड़ में गगरोन किला, चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ किला, जैसलमेर में जैसलमेर किला, हनुमानगढ़ में कालीबंगा किला और गोगामेड़ी, जालोर में जालोर किला, उदयपुर में प्रताप गौरव केंद्र, धौलपुर में बाग-ए-नीलोफर और पुरानी छावनी तथा नागौर में मीरा बाई स्मारक के विकास के लिए 72.49 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
प्रसाद योजना के बारे में बताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि पुष्कर/अजमेर के एकीकृत विकास के लिए 32.64 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
पर्यटन अवसंरचना विकास योजना के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन के विकास के लिये 5.52 करोड रू, जयपुर रेलवे स्टेशन के विकास के 4.88 करोड़ रू. तथा चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिये 4.99 करोड़ रुपये पर्यटन मंत्रालय द्वारा रेल मंत्रालय को स्वीकृत किए गए हैं।
राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भी सांसद जोशी ने सवाल किया। इसके जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बताया कि मंत्रालय “अतुल्य भारत” ब्रांड लाइन के तहत विदेशों में महत्वपूर्ण बाजारों में वैश्विक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया अभियान चलाया जा रहा है।