लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा विषय
नई दिल्ली 15 दिसम्बर 2021 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इन्डोर खेल स्टेडियम का निर्माण किये जाने का विषय संसद में रखा।
सांसद जोशी ने सदन में बताया की संसदीय क्षेत्र के चित्तौडगढ़ जिला मुख्यालय पर खेलों के लिये प्रतिभावान खिलाडी होने के बावजुद कोई इन्डोर स्टेडियम नही होने से खिलाडी अर्न्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने आप को नही ढाल पा रहे हैं, जिसके कारण प्रतिभा एवं दक्षता होने के बावजुद उनको राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम की कमी से प्रतिस्पर्धा यहॉ के खिलाड़ी व एथलिट खेल में पिछड जाते है।
सांसद जोशी ने बताया की चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र जो की वीरों की भूमि रहा हैं वहॉ पर अनेकों पहलवान तैयार हुये हैं तथा विगत के वर्षो में भी राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती समेत अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताओं की मेजबानी यह शहर कर चुका हैं।
यहॉ आस पास के क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही हैं लेकिन एक विश्व स्तरिय सुविधाओं युक्त इन्डोर स्टेडियम नही होने के कारण खिलाडीयों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा उसमे दक्षता हासिल करने का उपयुक्त मंच नही मिल पा रहा है।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इन्डोर खेल स्टेडियम के निर्माण होने से सभी प्रकार के खेलों की सुविधाऐं एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।
सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से सरकार से खेल प्रतिभाओं के हितों को ध्यान में रखते हुये चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर अर्न्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप का इन्डोर खेल स्टेडियम निर्माण कराये जाने का आग्रह किया।