फतहनगर। एमबी राजकीय चिकित्सालय के न्यूरो सर्जन डॉ.के.जी.लोधा एवं हौम्योपैथिक फिजिशियन डॉ.आकांक्षा लोधा रविवार को फतहनगर के धुणी स्थित शिवम मेडिकल स्टोर पर परामर्श एवं निदान के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शिवम मेडिकल स्टोर के संचालक प्रवीण गोस्वामी के अनुसार एमबी हॉस्पीटल के सहायक आचार्य डॉ.के.जी.लोधा एवं डॉ.आकांक्षा लोधा प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक परामर्श एवं निदान के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ब्रेन ट्यूमर,सिर की चोट,सिर दर्द,माईग्रेन,चक्कर,दिमागी बुखार,रीढ़ की हड्डी की चोट,दिमाग में पानी भरना,दिमाग में खून की नस फटना,कमर दर्द,गर्दन दर्द,रीढ़ की हड्डी की टीबी,कैंसर व स्लीप डिस्क,मिर्गी,साइटिका,झनझन्नहट,सूनापन, कमजोरी,याददाश्त की कमी,कम्पन्न,ब्रेन स्टोक के लिए डॉ.के.जी.लोधा से परामर्श लिया जा सकता है।
हौम्यौपैथिक फिजिशियन डॉ.आकांक्षा लोधा से चर्म रोग,स्त्री रोग,पाचन तंत्र रिलेटेट समस्याएं,श्वांस,गुर्दा एवं मूत्राशय समेत अन्य रोगों के निदान के लिए परामर्श लिया जा सकेगा।