जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान दी गई मानद उपाधि
,शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर मिला सम्मान
मावली. मावली के खेमराज कड़ेला को रविवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर ऑफ एजुकेशन अवार्ड मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। जयपुर में समता साहित्य अकादमी, डीके इन्टरनेशल रीसर्च फाउण्डेशन एवं इन्टरनेशल अमेरिकल काउंसिल फॉर रीसर्च एण्ड डेवलपमेंट यूनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में इन्टरनेशनल साहित्य कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। समता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ.डी.एस.तांड़ेकर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीडिया प्रवक्ता कांग्रेस डॉ.अर्चना शर्मा एवं पद्मश्री सम्मानित कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा थे। मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉ.आशा शर्मा थीं। अध्यक्षता थियअर मिरर इम्फाल मणिपुर के डायरेक्टर पद्मश्री वारेप्पा नबा ने की। कार्यक्रम में कैलिफॉर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी यूनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर जिले के मावली निवासी खेमराज कड़ेला को शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इस अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष समता साहित्य अकादमी राजस्थान डॉ.कांतिलाल यादव, नथ्थुलाल बैरवा, डॉ.ए.दिनेश कुमार, रोहित तांड़ेकर, बहादुर पट्टासहानी, हेमचंद्रा बर्मन, सी.एम. धुलिया, मो.ईनाम उद्दीन सहित कई सहित्य से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं।
गौरतलब है कि कड़ेला ने हिन्दी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, समाजशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य में कला निष्णात, शिक्षा स्नातक, कम्प्यूटर विज्ञान एवं बीजेएमसी सहित कई विषयों में शिक्षा अर्जित की है। कड़ेला राजस्थान अम्बेडक़र शिक्षक संघ में प्रांतीय महामंत्री होने के साथ साथ समाजसेवा में योगदान करते है। जो शिक्षकों के साथ साथ छात्रहित में निरन्तर कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त 30 वर्षो से शिक्षा विभाग में कार्यरत होकर शिक्षण कार्य करवा रहे है। पूर्व में भी कड़ेला को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा अम्बेडकर सेवा श्री नेशनल अवार्ड एवं सद्गुरू कबीर नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कई मंचों पर सम्मानित हो चुके है।