मावली. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साकरोदा में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें पंचायत क्षेत्र के युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया।
साकरोदा सरपंच कृष्ण गोपाल पालीवाल, PEEO श्रीमती मधुबाला गहलोत , उप सरपंच सुखदेव पालीवाल के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
ग्राम विकास अधिकारी हरि नारायण पुरोहित ने बताया की 6 खेलों में कबड्डी हॉकी एवं वॉलीबॉल शूटिंग में 1-1 टीम और वॉलीबॉल सर्विसिंग 3 टीम क्रिकेट 2 टीम खो खो में 2 टीम के बीच मैच का आयोजन कर टीम को आगे के लिए क्वालीफाई किया गया।
संपूर्ण प्रतियोगिता आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षक मनोहर सिंह चुंडावत के साथ लोकेश आमेटा, कालू राम जाट, पूनमाराम जाट, हीरालाल जाट, विनोद जाट, भेरूलाल ,दिनेश जी और नरेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।