इंटाली(मधुसूदन पारीक)। आज यहां चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 407 रोगियों की जांच एवं उपचार शिविर में डॉ.संजय पालीवाल(फिजीशियन), डॉ लालचंद चारण (शिशु रोग विशेषज्ञ) स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीप्ति दाधीच, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इंटाली डॉ मनीष कुमार,दंत रोग विशेषज्ञ बाबूलाल आचार्य, डॉ विनोद शर्मा एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर गिर्राज ने की। रोगियों की जांच एवं इलाज शिविर का शुभारंभ सरपंच अनु मेनारिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ मनीष कुमार, भरत मेनारिया, गजेंद्र चौधरी, रमा उन्नी, मोहनी देवी, आशा जणवा, ऊषा साबुन धीरज सुथार शांतिलाल उपस्थित थे। शिविर में मेल नर्स देवीलाल पटेल, एलएचवी रमा उन्नी, ए एन एम मोहिनी देवी सुमन मालवीय,आशा जनवा, उषा साहू, दीपक रेगर, शांतिलाल रेगर ,लैब टेक्नीशियन धीरज सुथार, डाटा ऑपरेटर प्रकाश पुष्करणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करणा, कांता मेनारिया, लीलादेवी खटीक,आशा कार्यकर्ता कला आमेटा रुकमणी देवी एवं मुमताज बानो ने अपनी सेवाएं दी।