फतहनगर। बुधवार को पदम श्री से सम्मानित श्यामसुंदर पालीवाल (पिपलांत्री) का फतहनगर आगमन पर सम्मान किया गया।
पालीवाल का फतहनगर के विप्र बंधुओ और मंडी व्यापारियों ने सांवरिया सेठ की तस्वीर भेंट कर,साफा, उपरणा ओढाकर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर कन्हैयालाल पालीवाल,संजय पालीवाल, विहिप के दीपक पालीवाल, मनोज पालीवाल, कैलाश मेनारिया, मोहित, लक्ष्मीलाल शर्मा तथा मण्डी व्यापारियों में घनश्याम मंगल,विनोद धर्मावत, बंटी मंगल,शैलेष, भेरुलाल बैरवा आदि उपस्थित थे।