चित्तौड़गढ़ । विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है ।
पत्र में आक्या ने लिखा कि 2 वर्ष तक भर्ती लम्बित रही जिससे रीट अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा रहा । वर्तमान में राजस्थान में तृतीय श्रेणी के करीब 55000 पद रिक्त पड़े हैं । इन अभ्यर्थियों के लिए 31,000 पद न्याय संगत नहीं है । निर्धारित आयु सीमा पार करने वाले अभ्यर्थियों के हितों के ऊपर भी यह कुठाराघात होगा । बेरोजगार युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पदों की संख्या 50 हजार किया जाना चाहिए ।