फतहनगर। स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा पर लगाए गए सहायकों को अब तक मानदेय नहीं मिला है। इन सहायकों का मानदेय 7900 रूपए प्रति माह है लेकिन उक्त राशि भी पिछले चार माह से बकाया है। ऐसे में जो युवा इसमें लगे हैं उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अपने मूल निवास के आस पास लगे सहायक तो जैसे तैसे काम निकाल रहे हैं लेकिन दूर दराज के शहरों एवं गांवों से यहां रहकर नौकरी कर रहे लोगों के लिए आर्थिक संकट ने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। एक तो कम वेतन उस पर भी चार महिने का बाकी रह जाना इन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है।
फतहनगर - सनवाड