फतहनगर। चीपीखेडा गाँव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद बालक बालिकाओं के लिए मोती फाउंडेशन द्वारा वस्त्र एवं स्वेटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं मोती फाउंडेशन के सचिव निर्मल लोढ़ा ने बताया कि विद्यालय में 198 बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरित किये गए। साथ ही जरुरतमंद बच्चो को एवं गांव के लगभग 60 जरूरतमंद ग्रामीणों को वस्त्र, कम्बल, ऊनी वस्त्र आदि वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत एवं वृत थानाधिकारी चंद्रशेखर थे जबकि विशिष्ट अतिथि चिकित्सक डॉ. प्रियांश जैन, अनिल जारोली उपस्थित रहे।
तहसीलदार कुमावत ने इस अवसर पर बच्चों को आगे बढ़ने, पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए मोती फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की। फाउंडेशन के सचिव निर्मल लोढ़ा ने फाउंडेशन के बारे में एवं करवाये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं मावली में होने वाले आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया।
वृत थानाधिकारी चन्द्रशेखर ने बच्चों को स्वेटर पहनाया तथा वस्त्र वितरित किए। इस अवसर पर थानाधिकारी चंद्रशेखर पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार मदद करनी चाहिए। बच्चों को संबोधित करके बताया कि खूब पढ़े और आगे बढ़ें। अपने गांव का नाम रोशन करें और इतने सक्षम बने कि कल किसी ओर की मदद कर सकें।
कार्यक्रम में मोती फाउंडेशन के संरक्षक सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता मदन छाजेड़, पूर्व सरपंच खेमपुर केशव छाजेड, अध्यक्ष विकास छाजेड, सदस्य प्रकाश खटीक उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश टेलर, अध्यापक ममता चौबदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल गुर्जर ने किया।
मावली