फतहनगर । सोमवार को दिनभर हल्की धूप खिली रही तथा शाम होते होते मौसम का मिजाज बिगड़ गया । सांझ ढलने के साथ ही कोहरे की आगोश में मनोरम दृश्य बन पड़ा।
मौसम का मिजाज देखकर लगता है कि रात को मावठे की बारिश हो सकती है । आज सांझ ढलने के साथ ही मौसम ठंडा हो गया । रात को ठंडक बढ़ने की संभावनाएं है । यदि बारिश हो जाती है तो खेतों में खड़ी रबी की फसलों को फायदा हो सकता है ।