फतहनगर। यहां के आवरीमाता शक्तिपीठ प्रांगण में रविवार को खटीक समाज आवरी माताजी चोखला की बैठक आयोजित की गई जिसमें मृत्युभोज सहित अन्य कुरीतियों को बंद करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में फतहनगर,सनवाड़ सहित आस-पास के गांवों से समाज जनों ने भाग लिया। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रमुख रूप से मृत्युभोज, दहेज प्रथा, पेरावणी आदि बन्द करने का निर्णय लिया एवं बच्चो की ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया। अन्य प्रस्ताव आगामी बैठक में लेने का प्रस्ताव लिया। इस मौके पर सोहनलाल सामरिया निलोद, गोवर्धनलाल पहाड़िया फतहनगर, मुकेश खटीक सनवाड़, रोशन पहाड़िया, जगदीश पहाड़िया, रतन लाल खींची, लक्ष्मीलाल आकोला, प्रभुलाल विश्रामपुरा, शिवलाल सामरिया पारी, गिरधारीलाल, राजू कांकरवा गोवर्धनलाल, भेरूलाल सादड़ी, रामचंद्र, रूपलाल, गणेश,लक्ष्मण, प्यारचंद, लालुराम जोयडा, कैलाशचन्द्र, मगनलाल, पूरण, शिवलाल, नंदराम धुणी, कैलाशचन्द्र, मांगीलाल खरतांणा, बाबूलाल, बालूराम,शंकर तांणा, लादूराम मूंगाना, उदयलाल, रूपलाल फतेहनगर ओंकारलाल आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>खटीक समाज की बैठक में मृत्युभोज समेत अन्य कुरीतियों को बंद करने का लिया निर्णय
फतहनगर - सनवाड