उदयपुर। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे उदयपुर में पैर पसारने लगा है। आज 1429 जनों की प्राप्त रिपोर्ट में से 1426 नेगेटिव एवं तीन पॉजीटिव मिले। शहरी क्षेत्र में मिला एक पॉजीटिव नया है जबकि ग्रामीण में दो केस मिले हैं तथा दोनों ही नए हैं। जो मरीज पॉजीटिव मिले हैं वे तत्सरा होटल एरिया,लखवली बड़गांव व न्यू फ्लोरा कॉम्पलैक्स भुवाणा उदयपुर क्षेत्र से हैं।