फतहनगर(विकास चावड़ा)। विकल्प संस्थान ने स्पोर्ट फ़ॉर एम्पावरमेंट के अंतर्गत नगरपालिका फतहनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में लड़को के साथ ब्लॉक स्तरीय कबड्डी मैच का आयोजन किया जिसमें 10 गांवों की 10 टीमों ने भाग लिया। लड़को का उत्त्साहवर्धन के लिए टीम के अलावा भी कई लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मैच में प्रथम स्थान पर विजेता टीम जेवाणा, द्वितीय स्थान पर गिरधारीपुरा और तृतीय स्थान पर वासनी खुर्द रही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मंजू भील ने कहा ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से बच्चो को मौका मिलेगा। विकल्प संस्थान के निदेशक उषा चौधरी ने बताया कि हमे खुशी है कि हम लगातार लड़कियों का मैच करते है लेकिन हमें लगा कि लड़को को भी खेल खेल के माध्यम से क्षमतावर्धन करना जरूरी है। जिससे ये भी खेल के द्वारा आगे बढ़ सके। इनको भी मौके मिल सके। आपसी सहयोग की भावना, बराबरी का वातावरण बनाने में एक महत्वपूर्ण पहल होगी
और यह हमारी एक शुरुआत है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लड़को के उत्साहवर्धन हेतु पालिका उपाध्यक्ष नीनित सेठिया ने कहा कि छात्र अपने जीवन मे इसी तरह खेल खेल के माध्यम से अपनी क्षमता पहचाने और औरों को भी आगे बढाने में मददगार बने। पार्षद सुनील मून्दड़ा,
पार्षद सोहनलाल खटीक ने भी समापन कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,विकल्प से रोशनलाल, पूनम वैष्णव, रीना बंजारा, आशु चौहन, शांता जटिया, कुसुम, भानुप्रताप, कौमुदिकान्त,हरिराम और पूजा आदि उपस्थित थे। संचालन मीना सामरिया ने किया।
फतहनगर - सनवाड