फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा डिजिटल माध्यम भारतीय संस्कृति संरक्षण, नेशनल डांस महाकुंभ का आगाज 31 दिसंबर होगा ।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं समाज को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक द्वारा नेशनल डांस महाकुंभ तहत इंडियन फास्टर झंकार का आयोजन 31दिसम्बर होगा। कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली एवं विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी आशा नेमानी डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। इंडियन फास्टर झंकार में श्रेष्ठ प्रतिभा को सर्वाेच्च राष्ट्र युवारत्न शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।