मावली । ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन आंगनवाड़ी मीणा का खेड़ा मावली में सेवा मंदिर हिंदुस्तान जिंक द्वारा संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत एकीकृत कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । 15 दिवसीय कार्यक्रम में कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषित बच्चों को दवाइयां दी जाएगी । इस दौरान लोपड़ा सरपंच लोगर लाल,वार्ड पंच दिलीप मीणा, शांता कालबेलिया जनप्रतिनिधि महेश पालीवाल सेवा मंदिर से सीनियर फील्ड मॉनिटर दीपिका जोशी फील्ड मॉनिटर लोकेश पालीवाल अनीता आमेटा एएनएम रंजना टाक कमलेश चिनिया सुरेश चंद्र मीणा ए एन एम रंजना टाक द्वारा कुपोषण एवं स्वच्छता की जानकारी दी । इस कार्यक्रम का संचालन दीपिका जोशी द्वारा किया गया है ।