चित्तौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज के सारस्वत खेल महोत्सव 2021 का समापन समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। पुष्पेंद्र ओझा एडवोकेट ने बताया कि समापन समारोह के अतिथिगण श्री चन्द्र प्रकाश जोशी (सांसद) श्री संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़, श्री घनश्याम ओझा पूर्व महापौर जोधपुर, श्री सुनील ओझा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शाहपुरा, श्री अरुण सारस्वत महासचिव राजस्थान ओलम्पीक संघ, श्री गणपत ओझा पुष्कर धर्मशाला अध्यक्ष का आयोजन समिति द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी अतिथिगण ने खेलो को जीवन का अहम हिस्सा बताया तथा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों से जुड़ने की शिक्षा दी। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाडियों को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार दिया गया। खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में सौ से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमें अण्डर 15 पुरुष वर्ग में अथर्व सारस्वत प्रथम, अण्डर 15 महिला वर्ग में नंदिनी ओझा प्रथम रही। सीनियर पुरूष वर्ग में राघव सारस्वत प्रथम सीनियर महिला वर्ग में विजय लक्ष्मी ओझा प्रथम रही। पुरुषों के डबल्स मुकाबले में सौरभ ओझा, चेतन जोशी प्रथम रहे। महिलाओं के डबल्स मुकाबले में विजय लक्ष्मी ओझा, एकता जोशी प्रथम रहीं। मिक्स डबल्स में राघव सारस्वत, नंदिनी ओझा प्रथम रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में धौलपुर क्रिकेट टीम ने जोधपुर क्रिकेट टीम को हरा कर खिताब अपने नाम किया। साखेम 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम धौलपुर को सुरेन्द्र कुमार ओझा एडवोकेट द्वारा ईनाम दिया गया। उपविजेता जोधपुर को प्रहलाद आचार्य द्वारा ईनाम दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला युवा सारस्वत सेवा संस्थान चित्तौडगढ़ के जिला अध्यक्ष दिनेश ओझा द्वारा पूरी टीम सुनील ओझा, प्रमोद ओझा, अभिषेक जोशी, शिवांग जोशी, अनिल ओझा, रोहित सारस्वत, अभिषेक ओझा प्रथम,योगेश बद्दर, अभिषेक ओझा द्वितीय, जिम्मी, राजेन्द्र शुक्ला, चेतन सारस्वत, संजय उपाध्याय ओमप्रकाश ओझा,शंभूलाल व्यास, हितेश आचार्य, राघव जोशी, सुशील ओझा,विनोद ओझा, मितेश सारस्वत एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।