खेरोदा ।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अवैध हथियारों की धडपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुकेश साखंला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयपुर एवं रविन्द्र प्रतापसिंह पुलिस उप अधीक्षक वल्लभनगर के सुपरविजन में चलाये गये अभियान के दौरान एएसआई चतराराम की टीम द्वारा अडिन्दा निवासी जितेन्द्र पिता भेरूलाल रावत को अवैध रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया ।