फतहनगर । पावनधाम में संतों के आगमन के साथ ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गयी है । संतों के सानिध्य में धर्म ध्यान का भी ठाठ लगा है । रविवार को आयम्बिल है । पावनधाम में गुरुदेव मेवाड उप प्रवर्तक गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी म सा आदि ठाणा 3, डॉ प पू सुभाष मुनि जी म सा आदि ठाणा 2 , गायिका सरल मना उप प्रवर्तिनी गुरुणीमैया राज विजय आदि ठाणा 4, प पू कमला जी म सा आदि ठाणा 2 , प पू दिव्य प्रभा आदि ठाणा 4 विराजमान है । प्रवचन 9:30 से 10:30 बजे तक हो रहे हैं ।