फतहनगर | अजमेर विद्युत वितरण निगम फतहनगर के नकारा पन के कारण पालिका क्षेत्र के नाकोड़ा नगर के लोग अब भी न्यून वोल्टेज की समस्या से नहीं उबर पाए हैं ।
इस समस्या को पूर्व में भी सामने लाया गया था लेकिन लगता है बिजली विभाग के अधिकारी कानों में तेल डाल कर बैठे है। आज भी नाकोड़ा नगर में न्यून वाल्टेज के कारण लोग परेशान हुए। उच्च अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।