फतहनगर | आज मौसम बिगड़ गया तथा आसमान मे सूर्य के दर्शन तक नही हो पाए। सुबह से धुंध छायी है । धुंध के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है । मौसम कल भी खराब रहने की संभावना है | कल बारिश भी हो सकती है।
फतहनगर के आसपास के इलाकों में मौसम की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है।