फतहनगर । बेंगलुरु से निकली गुरु अंबेश नमन यात्रा आज यहां के पावन धाम पर पहुंची जहां पर संस्थान द्वारा अगवानी की गई। नमन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने गुरु अंबेश की निर्माण स्थली पावन धाम पर स्मृति कलश के दर्शन किए।
पावन धाम में विराजित संतो का दर्शन लाभ लिया। नमन यात्रा ने गुरु अंबेश के 28 में स्मृति दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर पावन धाम में प्रवेश किया। सभी नमन यात्री कल होने वाले कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का स्वरूप संक्षिप्त रखा गया है।