फतहनगर | खराब मौसम के चलते यहां की कृषि उपज मंडी में गुरुवार एवं शुक्रवार को कृषि जिंसों की नीलामी का कारोबार बंद रहेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए मंडी सचिव ने बताया कि मौसम खराब रहने से नीलामी कारोबार बंद रखे जाने का निर्णय लिया है तथा किसानों से आग्रह किया है कि वे 2 दिन अपनी कृषि उपज लेकर नहीं आवे | मंडी में नीलामी कारोबार पुनः शनिवार को प्रारंभ होगा |
इधर आज दिन भर मौसम का मिजाज खराब रहा तथा शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया।