फतहनगर । मेवाड़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री अंबालाल जी महाराज साहब की पुण्यतिथि पर आज यहां की श्री कृष्ण महावीर गौशाला में लापसी वितरण का कार्यक्रम किया गया।
जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा द्वारा जीव दया योजना के तहत आज गौशाला में 280 किलो लापसी का गायों को वितरण किया गया। इस अवसर पर देश के दूरदराज से आए श्रावक श्राविका एवं जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे।