आमेट । सांसद,भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी 8 व 9 जनवरी को राजसमंद जिले के प्रवास पर रहेंगी । प्रवास के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होगी।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 8 जनवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे योग कार्यक्रम, दामोदर स्टेडियम लालबाग नाथद्वारा तथा दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट राजसमंद में होने वाली दिशा बैठक में भाग लेंगे।
वहीं दिनांक 9 जनवरी रविवार को प्रातः 9:15 बजे ब्राजसमन्फ में होने वाले पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में, 10 बजे रक्तदान शिविर एवं आँख प्रत्यारोपण कार्यक्रम, कुरज, दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय विद्यालय,देवगढ़ का निरीक्षण व 1बजे मदारिया देवगढ़ में कुंभा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।