फतहनगर । गुरु अंबेश स्मृति समारोह के बाद आज श्रमण संघीय वरिष्ठ प्रवर्तक डॉ. सुभाष मुनि जी म. सा. ,मेवाड़ उप प्रवर्तक, युवा मनीषी, सेवा रत्न कोमल मुनि जी म. सा. एवं लोकेश मुनि का पावन धाम से मावली के लिए विहार होगा ।
विहार सोमवार प्रातः9 बजे होना है । संतों का विहार खेमली के लिए हो रहा है।