मावली । विद्यालयों में बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव के प्रकरणों को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने आज निर्देश जारी करते हुए समस्त PEEO एवं संस्था प्रधान को निर्देशित किया है कि यदि किसी विद्यालय में कोई कार्मिक पॉजिटिव आता है तो उस दिन विद्यालय को बंद रखा जाएगा तथा सभी कार्मिकों या क्लोज कांटेक्ट वालों की सैंपलिंग करवाई जानी है । रिपोर्ट में जो कार्मिक नेगेटिव आते हैं वे अगले दिन विद्यालय आएंगे और पॉजिटिव आने वाले कार्मिकों को होम आइसोलेट किया जाना सुनिश्चित करें ।