फतहनगर । कोरोना केसों को लेकर फतहनगर के लिए आज राहत की खबर है । चिकित्सा विभाग द्वारा आज जारी सूची में फतहनगर से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया है जबकि मावली विधानसभा क्षेत्र में 6 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इनमें पलाना कला से तीन,नाहर मगरा से एक, खेमली गांव से एक तथा डबोक से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।