उदयपुर । उप प्रवर्तिनी महासतीजी श्री चारित्रप्रभा जी म सा के संथारे सहित देवलोक गमन पर आयोजित जुम मिंटीग गुणगान सभा मे गुजरात महिला अध्यक्षा सीमाजी नाहर ने बताया कि पुज्या महासतीजी म साज्ञान, साधना , सद्वगुणो व सिद्वियों के भंडार थे ।
पुज्या महासतीजी के पावन चरणो मे दीक्षित अनेक मुमुक्षु आत्माएं जिनशासन की महत्ति प्रभावना कर रही है। ज्ञान – ध्यान- साधना- स्वाध्याय व सेवा के द्वारा वे महापुरुष जन-जन के श्रद्धा आधार बनी।
सीमाजी नाहर.ने जैन काँफैंस गुजरात, नाहर परिवार की ओर से पुज्या महासतीजी को श्रद्धाजंलि दी व महासतीजी के बताए मार्ग पर सभी को चलने का निवेदन किया।