उदयपुर, 13 जनवरी। मकर संक्रान्ति के अवसर पर उदयपुर शहर में पतंगबाजी से घायल पशु-पक्षियों के उपचार हेतु बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय उदयपुर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इन्द्र सिंह चौहान (9829924392) व राजेन्द्र कुमार (9783846083) पर संपर्क कर घायल पशु पक्षी के इलाज करने हेतु उपलब्ध रहेंगे।