जयपुर, 13 जनवरी। कोरोना संक्रमितों के लिये दवाओं को लेकर राहत की खबर। अब मरीजों को दवाईयों के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा, 108 कॉल पर उन्हें घर बैठे तुरंत दवा मिल जायेगी।
जयपुर शहर में इस संबंध में जयपुर प्रथम के क्षेत्र में 25 बाईक एम्बुलेंस थाना क्षेत्र वाईज लगाई गयी हैं। मरीजों को, विशेषकर कोविड पॉजिटिव मरीजों को 108 नम्बर पर कॉल करने पर दवाईयां बाईक एवं एम्बूलेंस के माध्यम से उनके घर पर उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे आईसोलेशन मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध हो सकेंगी।