फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् इकाई एक एवं इकाई दो का सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए हुए गॉव चुण्डावत खेड़ी में मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत, कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा एवं देवेन्द्रसिंह राठौड, अशोक कुमार, सुश्री मानसी मण्डोवरा एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चुण्डावत खेड़ी के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के दो ही कारगर उपाय है पहला मास्क का उपयोग एवं दूसरा बार-बार हाथ धोना। इसके साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करे। स्वयंसेवकों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को मास्क वितरण किया। इसके बाद गॉव में घर-घर जाकर मास्क वितरण का कार्य करते हुए कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया।