उदयपुर । मावली तहसील के ईंटाली गांव में मकर सक्रांति के पर्व पर भगवान् श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भव्य श्रृंगार कराया गया !
व् सभी ने सितोलिया खेला, शीत लहार चलने के साथ ही टिल के लड्डू व् गेंहू व् मक्की के बने खींच का भी काफी आनद लिया !