जयपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना में राजस्थान के गम्भीर घायलों को एक लाख रूपये तथा साधारण घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की घोषणा की है। श्री गहलोत ने दुर्घटना में घायल हुए प्रदेशवासियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
घटनास्थल पहंुचे राजस्थान सरकार के दो मंत्री
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल और ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी पश्चिम बंगाल पहंुचे। दोनों मंत्रियों ने सिलीगुड़ी जिले के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल और जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती ट्रेन हादसे के घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली।
—–