फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत इकाई दो का चल रहा सात दिवसीय शिविर मंगलवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन अवसर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने की जबकि मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोना टॉक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनिता यादव थी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य कुमावत ने स्वागत उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने सप्त दिवसीय शिविर के अन्तर्गत सम्पन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के अन्तर्गत सम्पादित गतिविधियों पर पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोना टॉक ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम हमें समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस प्रकार की गतिविधियॉ हमारे अन्दर सामुहिकता का भाव एवं उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करता है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्ध गतिविधियॉ हमारे भीतर कौशल का विकास करती है। समाज सेवा का उपलब्ध अवसर हमें इस काबिल बनाता है कि हम जीवन की विकट परिस्थितियों में भी जीने का साहस जुटा पाते है।
कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया एवं कहा कि हम बाहरी चुनौतियों से नहीं बल्कि स्वयं अपनी कमजोरियों से हार का सामना करते है। उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पथरीले रास्ते से जूते हमें बचा लेते है, लेकिन उसी जूते में अगर मामूली सा कंकड़ हो तो सफर करना दूभर हो जाता है।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकं कुलदीप शर्मा, सलोनी सेठिया, खुशबू कुंवर चुण्डावत, कुसुम सोनी, वन्दना चुण्डावत, टीना चुण्डावत, आशा लोहार, जमना रेगर, सुमन चारण, ममता चौधरी, गिरिजा मेघवाल, दिनेश कहार द्वारा प्रस्तुतियॉ दी गई। कार्यक्रम में डॉ. शारदा जोशी, श्रीमती रेखा मेहता, श्री अशोक कुमार, श्री लवेश श्रीमाली एवं श्री रामलाल गाडरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश छीपा ने किया एवं धन्यवाद देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने ज्ञापित किया।