उदयपुर। गणतंत्र दिवस 2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कलक्टर मीणा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार जिला स्तरीय समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जावें और तदनुरूप संक्षिप्त एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम ही रखे जाएंगे। उन्होंने पर्यटन विभाग के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रखवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने, आगन्तुकों को मास्क पहनकर कार्यक्रम में आने, कार्यक्रम स्थल व परिसर में सेनेटाइजेशन कराने के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए।
इसके साथ ही कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व्यवस्था, झंडारोहण, परेड, सामूहिक राष्ट्रगान, बैण्ड व्यवस्था, ग्राउण्ड की सफाई, बैठक एवं फर्नीचर व्यवस्था, माइक एवं फोटोग्राफी, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, उद्घोषक, कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने प्रस्तावित कार्यक्रमों और अब तक विभागों को दिए गए निर्देशों के बारे में बताया। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए।
Home>>उदयपुर>>गणतंत्र दिवस 2022 की तैयारी बैठक सम्पन्न, संक्षिप्त व गरिमापूर्ण जिला स्तरीय समारोह के लिए दिए निर्देश
उदयपुर