फतहनगर। नगर के गली मोहल्लों में स्वच्छन्द विचरण करते-करते अब ग्राम सुअर खेतों तक भी जा पहुंचे हैं। नगर के आस पास के खेतों में खड़ी रबी फसलों को ये सुअर खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहले से ही किसान नील गायों से परेशान है। अब सुअर कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। ये सुअर कंटीले तारों तक को उंचा उठाकर खेतों में घुस जाते हैं तथा जमकर नुकसान पहुंचाते हैं। किसान दिन रात खेतों की रखवाली में जुटा ै लेकिन फिर भी मौका मिलते ही ये सुअर खेतों में घुस कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। पालिका प्रशासन इनके मालिक को पाबन्द करे ताकि किसानों को हो रहे नुकसान से बचा जा सके।