Home>>मावली>>जेवाणा में पैंताला जल मंदिर का हुआ लोकार्पण, 14 लाख रूपए की लागत से 2 कमरों का होगा निर्माण-विधायक जोशी
मावली

जेवाणा में पैंताला जल मंदिर का हुआ लोकार्पण, 14 लाख रूपए की लागत से 2 कमरों का होगा निर्माण-विधायक जोशी

फतहनगर(विकास चावड़ा)। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेवाणा में भामाशाह के द्वारा निर्मित पैंताला जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह एवं समाजसेवी पारसकुमार पैंताला ने की। विशिष्ट अतिथि फतहनगर सनवाड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना, मावली सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार, भाजयुमो मावली मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी, सरपंच जेवाणा सीता देवी जाट, भेरूलाल, पूर्व सरपंच देवकिशन लोहार, सम्पत सिंयाल, सोहनसिंह राणावत, योगेन्द्रसिंह, जयचंद जाट, जगदीश सोनी, मथुरालाल, रतनलाल सुथार, आरपी मुकेश त्रिवेदी थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोशी ने विद्यालय में 14 लाख रूपए के 2 कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की। साथ ही विद्यालय में चल रहे कला संकाय में अन्य विषय एवं अन्य विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खुलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यक्षता कर रहे पारस कुमार पैंताला ने विद्यालय में फव्वारा, सीसी टीवी कैमरा एवं लगभग 2 लाख रूपए राशि का भामाशाह मद से विद्यालय में कार्य करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिक्षा के महत्व एवं सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्याे के बारे में बताया। साथ ही सरपंच सीता देवी जाट ने सीसी रोड़ एवं गांव के विकास पर विचार व्यक्त किया। इसके बाद भामाशाह सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय विद्यालय स्टॉफ एवं ग्रामीणों के द्वारा भामाशाह पारस कुमार पैंताला का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसको लेकर विद्यालय के मोहम्मद अशरफ मीर ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस दौरान व्याख्याता मोहम्मद अशरफ मीर, डॉ.खेमराज कडे़ला, भजनलाल शर्मा, कैलाश चंद्र खटीक, मोतीलाल जाट, प्रवीण जीनगर, नेहा मीणा, कल्पेश चौबीसा, चतरसिंह राणावत, खुमाणसिंह, शिवसिंह, शंकर यादव, रामचंद्र वैष्णव, कुलदीप चितारा, गिरीश पालीवाल आदि मौजूद थे।
8.75 लाख की लागत से तैयार हुआ जल मंदिर – प्रधानाचार्य गंगा विजयवर्गीय ने बताया कि भामाशाह के द्वारा निर्मित पैंताला जल मंदिर का निर्माण लगभग 8.75 लाख की लागत से किया गया है। निर्माण कार्य के तहत आरओ भी लगाया गया है। बताया गया कि, विद्यालय के साथ यह जल मंदिर आमजन के लिए उपयोगी होगा। इसका फायदा विद्यालय के विद्याथर््िायों को होने के साथ गांव के ग्रामीण भी इस जल मंदिर से पेयजल प्राप्त कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!