फतहनगर । भूपालसागर भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मेनारिया का फतहनगर में स्वागत किया गया । मेनारिया फतहनगर के समीप निलोद गांव के निवासी होकर उनका फतहनगर से भी जुड़ाव है ।
नगर के रोडवेज बस स्टेण्ड पर पारसमल बापना, सम्पत बापना ,विजय बापना, पंकज पोखरना समेत अन्य व्यापारियों ने मेनारिया का उपरना ओढ़ कर स्वागत किया ।