उदयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी मुकेश कलाल ने आज रजिस्ट्रार का पदभार संभाला । कलाल ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर कार्यभरसं ग्रहण किया । विश्व विद्यालय के अधिकारियों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया ।कार्यभार संभालने के बाद कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड़ से उन्होंने मुलाकात की । कलाल डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा के मूल निवासी हैं तथा जोधपुर एडीएम सेकंड से स्थानांतरित होकर आए है ।