Home>>उदयपुर>>उदयपुर बर्ड फेस्टिवल: परिंदों की प्रदर्शनी के प्रति दिखा उत्साह
उदयपुर

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल: परिंदों की प्रदर्शनी के प्रति दिखा उत्साह

उदयपुर। वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय आठवें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के प्रति शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। शनिवार को राजकीय अवकाश के दौरान भी बड़ी संख्या में शहरवासी व अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे व प्रदर्शनी को देखकर प्रसन्नता जताई। इस दौरान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व आरएएस अधिकारी मुकेश कलाल आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जनसंपर्क उपनिदेशक व पक्षी विशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा ने प्रदर्शनी में 25 फोटोग्राफर्स के पक्षियों के फोटो के बारे में बताया वहीं उदयपुर की डाक टिकट संग्रहकर्त्ता पुष्पा खमेसरा व रवि खमेसरा ने अतिथियों को भारत सहित विश्व के 354 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए पांच हजार से अधिक डाक टिकटों को के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान बर्ड फेस्टिवल संयोजक व उप वन संरक्षक अजीत ऊंचोई व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के संभागीय प्रभारी अरूण सोनी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!