फतहनगर । चंगेड़ी गांव के वयोवृद्ध मोतबीर अम्बालाल जी लोहार का आज निधन हो गया ।
श्री परसराम जी लोहार के पूज्य पिताश्री का निधन होने के बाद मंगलवार को प्रातः10 बजे अंतिम यात्रा मोक्षधाम के लिए रवाना होगी । परमपिता स्वर्गीय लोहार की आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को सम्बल प्रदान करें ।