उदयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यों के लिए 27 जनों को सम्मानित किया जाएगा।
इनमें पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव साहू, बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षनंदिनी सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गिरजा शंकर भोई, मनीष भोई व समयश पालीवाल, तैराक विधि सनाढ्य, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अनमोल खत्री, वरिष्ठ एवं लोक कलाकार प्रबुद्ध पांडे, स्वयंसेवक हेमंत कुमावत व प्रताप सिंह देवड़ा, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, वन्यजीव प्रेमी विक्रम सालवी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश चन्द्र कुमावत, राउमावि कल्याणपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश कुमार सालवी, राउमावि बगुरूवा सराडा के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद चौबीसा, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर मुदित माथुर, खान एवं भूविज्ञान विभाग के कनिष्ठ सहायक आनंद जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के प्रोटोकॉल लिपिक प्रकाश कुमावत, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के हेल्पर कारपेंटर मेहमूद अहमद, ग्राम पंचायत बड़गांव की उप सरपंच मीनाक्षी सुथार, नगर निगम के वरिष्ठ सहायक घनश्याम मेनारिया, डूंगरपुर की मॉडल डॉ. दिव्यांशी कटारा, राउमावि बछार के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद अशफाक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखाधिकारी मनोहर लाल सुखवाल, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी अजेन्द्र पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया जाएगा।
इन 5 का भी होगा सम्मान
समारोह में संभाग स्तर पर इंदिरा रसोईे के सफल क्रियान्वयन के लिए बांसवाड़ा की हरिओम सेवा संस्थान, निंबाहेड़ा के श्याम सुंदर सोमानी, कानोड़ की वर्द्धमान महिला सेवा संस्थान, प्रताप नगर की राजस्थान बाल कल्याण समिति व वहीं स्काउट में प्रधानमंत्री शील्उ प्राप्त करने के लिए महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय दत्ता को सम्मानित किया जाएगा