फतहनगर । गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर जिन चार विमानों से पुष्प वर्षा की गई उन 4 विमानों में से एक में लदानी के मूल निवासी एवं हाल उदयपुर निवासी विंग कमांडर मयंक पालीवाल भी शामिल थे ।
जब क्षेत्र के लोगों ने विग कमांडर मयंक पालीवाल का नाम सुना तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । ग्रामीणों ने कहा मयंक ने आज लदानी को गौरवान्वित कर दिया ।