उदयपुर। कोरोना पॉजीटिव केस है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज भी चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 673 लोग पॉजीटिव आए। शहरी क्षेत्र में 360 केस सामने आए जिनमें 47 कोरोना वॉरियर्स हैं। 185 नए केस हैं। नजदीकी सम्पर्क वाले 125 केस सामने आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 313 केस सामने आए हैं। जिनमें 39 कोरोना वॉरियर्स,105 नजदीकी सम्पर्क वाले तथा 169 केस नए हैं। आज एक 81 वर्षीय महिला की कोविड से मौत हुई। इस लहर में राहत की बात यह है कि टीकाकरण होने के कारण कोविड से मौतों का आंकड़ा न के बराबर है।