फतहनगर । इसी सत्र में प्रारंभ हुए महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम सनवाड़ में पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया । प्रिंसिपल भान सिंह राव ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष पारसमल तांतेड़ ,जय दर्शन जोशी, पीटीए मेंबर मदन लाल , विनोद , संजय विसलोत ,भोले शंकर यादव आदि उपस्थित थे । संचालन रतन लाल चाष्टा ने किया ।
फतहनगर - सनवाड