राजसमंद । आज राजसमन्द जिले में 152 लोग कोरोना पॉजिटिव आये। इनमें से 32 रोगी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं। इनमें भी 11 बच्चे 14 साल से छोटे हैं, जिनको वैक्सीन की कोई डोज नहीं लगी। खमनोर ब्लॉक में सर्वाधिक 49 , नाथद्वारा शहर में 22 रोगी मिले। रेलमगरा, देवगढ व आमेट ब्लॉक में आज राहत रही। उनमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।