फतहनगर । जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदमल छल्लाणी जैन,
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोककुमार मेहता, राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र कोठारी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पदम कांकरिया,राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल पोखरना, महामंत्री शांतिलाल मारु, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र चण्डालिया जैन , राष्ट्रीय युवाध्यक्ष दीपक भटेवरा,
महामंत्री पदम आच्छा , कोषाध्यक्ष सुविधी जवेरी आदि पदाधिकारियों से चर्चा उपरान्त राजस्थान युवाध्यक्ष निर्मल सिंघवी , कार्याध्यक्ष अनिल चण्डालिया ने राजस्थान युवा शाखा राजस्थान प्रान्त प्रमुख मार्गदर्शक के पद पर फतहनगर – सनवाड़ पालिका के उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया का मनोनयन किया है । सेठिया यहां के पावनधाम संस्थान में निर्माण मंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं । सेठिया के अलावा उदयपुर निवासी प्रवीण नवलखा व हेमेन्द्र सिरोया का भी मनोनयन किया गया है ।